बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड :-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के लिए छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र (Admit Card) समिति की वेबसाईट पर जारी किये जाने के संबंध में आवश्यक सूचना|
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024……
एतद द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक) में सम्मिलित होने के लिए छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र (Admit Card) समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 14.01.2024 से अपलोड रहेगा।
दिनांक 14.01.2024 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर…….
माध्यामिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com
पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग- -इन करने करने के उपरांत दिनांक 14.01.2024 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने
विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक) एवं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक) के आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। डाउनलोड एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरणी पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
छात्र/छात्रा को प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है……
विद्यालय प्रधान पूर्णतः आश्वस्त हो लेंगे कि विद्यालय के सभी अर्हक छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें प्राप्त करा दिया गया है और किसी भी छात्र/छात्रा को प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है ताकि किसी भी छात्र/छात्रा को इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
- यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध छात्र/छात्राओं के लिए ही मान्य होगा।
- उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) /अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा/विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।
- मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच च परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) /अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित है, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।
- इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) /अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है…..
शिक्षा विभाग, बिहार का पत्रांक-09/विविध-34/2023-800, दिनांक 21.10.2023 के माध्यम से प्राप्त निदेश के आलोक में उन विद्यार्थियों को जिन्हें अपनी कक्षा में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थान द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है, को आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित नहीं कराया जाना है। इस विभागीय निदेश के अनुपालन में समिति के पत्रांक-BSEB (SS) /KEN/1126/2023, दिनांक 25.10.2023 के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामांकन रद्द किये गए विद्यार्थियों को उत्प्रेषण जांच परीक्षा में शामिल नहीं कराये जाने का अनुरोध भी किया जा चुका है।
ऑनलाईन पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरे जाने के कारण यदि प्रवेश पत्र जारी हुआ है…..
इसी क्रम में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा विभाग, बिहार का पत्रांक-09/विविध-34/2023-34, दिनांक 04.01.2024 द्वारा भी इस आशय का निदेश निर्गत किया गया है, वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित नहीं कराया जाय। इसका अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य है। अतः ऐसे छात्र/छात्राओं 202 जिनका नामांकन रद्द है, परंतु विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाईन पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरे जाने के कारण यदि प्रवेश पत्र जारी हुआ है, तो उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यालय प्रधान द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। विभागीय निदेश की अवहेलना कर यदि किसी विद्यालय प्रधान के द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जाता है, तो इसके लिए वे पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा किये जाने की व्यवस्था की गई थी……
विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रारंभ में ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा किये जाने की व्यवस्था की गई थी। इस कारण यह पाया जा रहा है कि कतिपय छात्र/छात्रा का विद्यालय प्रधान ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भरा गया है, किंतु उनका निर्धारित शुल्क बकाया है, अथवा कम जमा किया गया है। इस परिदृश्य में ऐसे छात्र/छात्राओं का पंजीयन आवेदन मद में बकाया शुल्क ऑनलाईन जमा करने हेतु अंतिम अवसर के रूप में समिति का पोर्टल दिनांक 20.01.2024 14 तक खुला रहेगा। इस पर विशेष ध्यान देकर संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा अपने जिन छात्र/छात्राओं। का पंजीयन शुल्क बकाया है, उसे अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
अभिभावक को सूचित किया जाता है……
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र (प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र के के अनुसार सम्मिलित होंगे।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा…..
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन भरे गये पंजीयन / परीक्षा आवेदन एवं सभी छात्र/छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र जारी करने के बाद छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन संशोधन हेतु समिति द्वारा विभिन्न विज्ञप्तियों के माध्यम से कई बार अवसर प्रदान किया गया था। तदनुसार ही समिति द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।
सभी छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र के अनुसार ही इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा का संचालन एवं उनमें छात्रों का सम्मिलित किया जाएगा। किसी भी विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और ना ही प्रवेश पत्र में किसी प्रकार का संशोधन किया जाएगा अथवा किसी संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाएगी। यदि विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र में संशोधन किया जाता है अथवा संशोधित बिन्द की स्वीकति दी जाती है तथा प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा ली प्रकार की कठिनाई न हो। डाउनलोड एवं एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र प्र के आधार पर र एक समेकित विव सुरक्षित रखेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु……..
विद्यालय प्रधान पूर्णतः आश्वस्त हो लेंगे कि विद्यालय के सभी अर्हक छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें प्राप्त करा दिया गया है और किसी भी छात्र/छात्रा को प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है ताकि किसी भी छात्र/छात्रा को इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
अनुपस्थित छात्र/छात्रा/विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,……
यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध छात्र/छात्राओं के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) /अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्र/छात्रा/विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित है, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) /अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
अपनी कक्षा में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित…….
शिक्षा विभाग, बिहार का पत्रांक-09/विविध-34/2023-800, दिनांक 21.10.2023 के माध्यम से प्राप्त निदेश के आलोक में उन विद्यार्थियों को जिन्हें अपनी कक्षा में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थान द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है, को आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित नहीं कराया जाना है। इस विभागीय निदेश के अनुपालन में समिति के पत्रांक-BSEB (SS)/KEN/1126/2023, दिनांक 25.10.2023 के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामांकन रद्द किये गए विद्यार्थियों को उत्प्रेषण जांच परीक्षा में शामिल नहीं कराये जाने का अनुरोध भी किया जा चुका है।
Matric Admit Card 2024 important date-
BOARD NAME | BSEB PATNA |
TYPE | ADMIT CARD 2024 |
CLASS | 10TH |
डाउनलोड शुरू होने की तिथि | 14 JANUARY 2024 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 14 FEBRUARY 2024 |
FREE MATRIC PDF NOTES | DOWNLOAD NOW |
वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है,……
इसी क्रम में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा विभाग, बिहार का पत्रांक-09, /विविध-34/2023-34, दिनांक 04.01.2024 द्वारा भी इस आशय का निदेश निर्गत किया गया है, वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित नहीं कराया जाय। इसका अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य है। अतः ऐसे छात्र/छात्राओं जिनका नामांकन रद है, परंतु विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाईन पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरे जाने के कारण यदि प्रवेश पत्र जारी हुआ है, तो उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यालय प्रधान द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। विभागीय निदेश की अवहेलना कर यदि किसी विद्यालय प्रधान के द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जाता है, तो इसके लिए वे पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
विशेष ध्यान देकर संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा…….
विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रारंभ में ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा किये जाने की व्यवस्था की गई थी। इस कारण यह पाया जा रहा है कि कतिपय छात्र/छात्रा का विद्यालय प्रधान ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भरा गया है, किंतु उनका निर्धारित शुल्क बकाया है, अथवा कम जमा किया गया है। इस परिदृश्य में ऐसे छात्र/छात्राओं का पंजीयन आवेदन मद में बकाया शुल्क ऑनलाईन जमा करने हेतु अंतिम अवसर के रूप में समिति का पोर्टल दिनांक 20.01.2024 तक खुला रहेगा। इस पर विशेष ध्यान देकर संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा अपने जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन शुल्क बकाया है, उसे अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है……
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र (प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र के अनुसार सम्मिलित होंगे।
छात्र/छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र जारी करने के……
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन भरे गये पंजीयन / परीक्षा आवेदन एवं सभी छात्र/छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र जारी करने के बाद छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन संशोधन हेतु समिति द्वारा विभिन्न विज्ञप्तियों के माध्यम से कई बार अवसर प्रदान किया गया था। तद्नुसार ही समिति द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।
सभी छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र के अनुसार ही इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा का संचालन एवं उनमें छात्रों का सम्मिलित किया जाएगा। किसी भी विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और ना ही प्रवेश पत्र में किसी प्रकार का संशोधन किया जाएगा अथवा किसी संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाएगी। यदि विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी छात्र/छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र में संशोधन किया जाता है अथवा संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाती है तथा प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा ली जाती है, तो वैसे विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबन हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की जाएगी।
दिव्यांगजन अभ्यार्थियों को लेखक (Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई:-
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 16-110/2003-DD III, दिनांक 26-02-2013 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III, दिनांक 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यार्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने ….
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं पंजीयन / परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID : bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर किसी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Matric Admit Card Download Link –
ADMIT CARD | DOWNLOAD LINK |
MATRIC ADMIT CARD 2024 | LINK-1 || LINK-2 |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
डाउनलोड करने की प्रक्रिया | WATCH |
BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2024
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर तैयार
स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी
बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड ने जारी किया टॉपर लिस्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 का परीक्षा केंद्र तैयार – सेंटर लिस्ट जारी
BSEB UPDATE
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 – प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका जारी
- जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा
- मैट्रिक इंटर 75% से कम उपस्थिति वालो को एडमिट कार्ड नही मिलेगा
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024- एडमिट कार्ड में गडबडी का होगा सुधार
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 9 से 12वीं तक के मासिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी
- इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए अब 13 जनवरी तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा एप से होगी सेंटर पर चेकिंग
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 – आधा घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद
ADMIT CARD
- Matric Admit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
- Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
RESULT
- बोर्ड परीक्षा में 90% अंक लाने का ट्रिक सिखें- टॉपर्स सिक्रेट
- SBI Mudra Loan Online Apply 2024
- Navodaya Vidyalaya Result 2023: Class 6th Result Declared
- Bseb Matric Scrutiny Result 2023
- Matric Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- Inter Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- BSEB Inter Scrutiny Result 2023
- BSEB Classs 10th Result 2023 Direct Link
- BSEB Class 12th Result 2023 Direct Link
- BSEB Inter Result 2022- रिजल्ट जारी एसे करें चेक
ADMISSION
- बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन फिर से शुरू – यहां से करें आवेदन
- Free (JEE/NEET) Coaching For Bseb Students- रिजल्ट जारी
- Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी
- OFSS 11th Spot Admission 2023-25
- Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List 2023
- OFSS 11th Admission 3rd Merit List 2023 जारी
- OFSS 11th Admission 2nd Merit List 2023 जारी
- OFSS Bihar Board Inter 2nd Merit List 2023
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा-छः (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा
- NVS Class 6 Admission Online Form 2024
SCHOLARSHIP
- लाखों छात्रों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का लाभ – लिस्ट जारी
- Bihar board NSP Scholarship List 2024
- Bihar Post Matric Scholarship 2023-24
- 22 लाख विधार्थीयों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा – लिस्ट जारी
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का पैसा सबके खाते में आया- यहाँ से करें चेक
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi 2023
- कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक