9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 24 से 26 जून तक मासिक परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में डीईओ से कहा गया है कि परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि में करके 30 जून को रिजल्ट जारी करना है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
मासिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 6.30 से 8 बजे तक और दूसरी सुबह 8.30 से 10 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी स्कूलों को शनिवार को प्रश्नपत्र ले लेना था, लेकिन कुछ स्कूल प्रश्नपत्र नहीं ले गए। रविवार को अवकाश है। इस कारण सोमवार को परीक्षा संचालन में ऐसे स्कूलों को परेशानी होगी। डीईओ अजय सिंह ने कहा है कि यदि समय से परीक्षा शुरू नहीं हुई तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। दोनों वर्ग की परीक्षा में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स हैं।
कई स्कूल नहीं ले गये प्रश्नपत्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 24 जून से मासिक परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 26 जून तक संचालित की जाएगी. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर डीइओ को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि में कर लेना है. 30 जून को इसका परिणाम जारी किया जाएगा.
नौवीं-10वीं की मासिक परीक्षा कल से
परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 6:30 से 8:00 और दूसरी पाली सुबह 8:30 से 10 बजे तक संचालित की जाएगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है. 22 जून तक स्कूलों को कहा गया था कि वे निर्धारित स्थल से प्रश्नपत्र प्राप्त कर लें. इसके बाद भी कई स्कूल शनिवार तक प्रश्नपत्र नहीं ले गये हैं. रविवार को अवकाश है. ऐसे में सोमवार को परीक्षा संचालन में वहां परेशानी होगी. इसको लेकर डीइओ ने कहा है कि यदि समय से परीक्षा शुरू नहीं हुई तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में नौवीं और 10वीं के एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा रूटिन
परीक्षा कि तिथि /दिन | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
24-06-2024 | मातृभाषा | द्वितीय मातृभाषा |
25-06-2024 | विज्ञान | सामाजिक विज्ञान |
26-06-2024 | गणित | अंग्रेजी |
बोर्ड को भेजना है मासिक परीक्षा का प्राप्तांक
स्कूलों को कहा गया है कि मासिक परीक्षा का प्राप्तांक 30 जून तक हर हाल में तैयार कर लें. इसमें विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, कक्षा, माता-पिता का नाम, विषयवार प्राप्त अंक और परिणाम का विवरण उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में भरकर देना है. कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय की मान्यता रद्द की गयी हो तो डीइओ उस स्कूल के बच्चों को किसी निकट के मान्यताप्राप्त विद्यालय से संबद्ध कर परीक्षा का संचालन
करवाएंगे.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
कक्षा 11वीं मई मासिक परीक्षा 2024 रूटिन | इंटर सत्र 2024-26
BSEB UPDATE
- स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी
- BSEB Matric Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- इंटर परीक्षा 2024 ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन CLC- यहाँ से करें प्राप्त
- 11वीं में मनपसंद कॉलेज में होगा नामांकन | पटना हाइकोर्ट का फैसला | मेरिट लिस्ट इस दिन आयेगा