जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा

जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा

मैट्रिक इंटर की परीक्षा- शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद कम उपस्थिति होने की वजह से राज्यभर के स्कूलों से बड़ी संख्या में इंटर के छात्र-छात्राओं का भी नाम काट दिया गया है। वैसे छात्र-छात्राएं 2024 में इंटर की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इन छात्र-छात्राओं का बोर्ड ने इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र निरस्त कर दिया है। इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो रही है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था। स्कूलों के प्रधान को बाहरवीं के छात्र-छात्राएं जिनका नाम काटा गया है, उस सूची से प्रवेश पत्र का मिलान करने को कहा गया है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 एक से 12 फरवरी तक है।

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि वैसे सभी विद्यार्थी, जिनका नामांकन पंजी से नाम काट दिया गया है, उनका समिति के स्तर से निर्गत इंटर वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र निरस्त किया जाता है।

प्रैक्टिकल परीक्षा के केंद्राधीक्षक एवं सभी प्लस टू स्तरीय शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को समिति ने निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे इसे फॉलो करें।

बोर्ड ने ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची भी मंगवायी है। अगर किसी शिक्षण संस्थान या प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के द्वारा वैसे विद्यार्थी को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है, तो उसकी पूर्ण जवाबदेही प्लस स्तरीय शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं संबंधित प्रायोगिक परीक्षा के केंद्राधीक्षक की होगी।

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम हुआ सक्रिय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल के सफल संचालन के लिए समिति मुख्य भवन में कंट्रोल रूप स्थापित किया है। कंट्रोल रूम मंगलवार से काम करने लगा है। कंट्रोल रूम 20 जनवरी तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा में किसी प्रकार के संशय अथवा किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या होने पर कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0612-2232227 या 0612-2232257 पर संपर्क कर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

जिले के 90 फीसदी स्कूलों ने स्टूडेंट्स के पास-फेल से लेकर, स्कूल और शिक्षकों के प्रोफाइल का रिकॉर्ड अब तक उपलब्ध नहीं कराया है। इस कारण शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यू डायस पोर्टल पर इसकी एंट्री नहीं की जा सकी है। जिले के कुल 3767 स्कूलों में से अब तक केवल 378 का डाटा ही पूरा भरा जा सका है। अब भी 3389 स्कूलों को छात्र छात्राओं की पूरी जानकारी से लेकर वहां कार्यरत शिक्षकों से जुड़ा डाटा देना है।

जिले में मड़वन प्रखंड से सर्वाधिक स्कूलों ने एंट्री की है। वहीं 8 प्रखंडों को रेड जोन में रखा गया है। इसमें मोतीपुर, कुढ़नी, सरैया, कटरा, सकरा, गायघाट, पारू और बोचहां शामिल हैं। बोचहां के 232 स्कूलों में से अब तक केवल 2 में ही एंट्री की प्रक्रिया पूरी हुई है। 6 प्रखंड ऐसे हैं जिसमें दहाई अंक में भी स्कूलों ने एंट्री का कार्य पूरा नहीं किया है। इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से चेतावनी जारी की गई है। परिषद् ने कहा है कि अगर 14 जनवरी तक आंकड़ों की एंट्री पूरी नहीं होती है तो डीपीओ एसएसए से लेकर एमआईएस प्रभारी का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी निर्देश के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत यू डायस के लिए ऑनलाइन आंकड़ों की एंट्री 31 दिसंबर तक की जानी थी। लेकिन, मुजफ्फरपुर समेत अधिकतर जिलों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। दूसरी ओर जिले में अब तक सिर्फ 4.91 फीसदी शिक्षकों का ही प्रोफाइल अपडेट हुआ है। इसमें बोचहां, पारू, गायघाट, सकरा, कटरा, सरैया में 1 फीसदी से भी कम का आंकड़ा पहुंच सका है।

प्रखंडकुल स्कूलएंट्री न करनेवाले
मड़वन122 024
मुरौल81054
मुशहरी460358
बंदरा106 087
कांटी215189
मीनापुर 251228
औराई 221203
साहेबगंज205191
मोतीपुर 288274
कुढ़नी 327316
सरैया299291
कटरा179175
सकरा229225
गायघाट244240
पारू308 304
बोचहां232 230
BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *