BSEB Class 9th Annual Exam 2023 Routine

BSEB Class 9th Annual Exam 2023 Routine

 Bihar Board Class 9th Annual 2023 Exam Routine- बिहार के शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड की कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2023 कराने की तिथि जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड में परीक्षा का कार्यक्रम (रूटीन), सिलेबस, परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इस पोस्ट में आपको BSEB Class 9th Exam 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगा। जैसे कि-

  • कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2023 कब से होगा ?
  • 9वी वार्षिक परीक्षा 2023 का रूटीन क्या है ?
  • इसमें कौन-कौन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं ?
  • परीक्षा का सेंटर कहां रहेगा ?
  • प्रश्न पत्र कैसा आएगा ?
  • एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
  • और भी बहुत कुछ नवी वार्षिक परीक्षा 2023 से संबंधित

 कक्षा 9वी फाइनल परीक्षा 2023 एक परिचय

 बिहार बोर्ड 2021 और 2022 की भाती इस साल भी 2023 में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में वो सभी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिन्हें मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में देना है। यह परीक्षा बिल्कुल मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर आपकी स्कूल में आयोजित की जाएगी ।

 कक्षा 9वी फाइनल परीक्षा 2023 का उद्देश्य

 इस परीक्षा का उद्देश्य बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र  परीक्षा पैटर्न की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को क्लास नाइंथ में ही देना है। ताकि उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा देने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े ।

BSEB Class 9th Annual Exam 2023 Routine

 बिहार बोर्ड खुद तैयार करता है प्रश्न पत्र

 यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कक्षा नौवीं के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र खुद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार करके आपकी स्कूल में उपलब्ध कराया जाता है।

BSEB Class 9th Exam Centre 2023

 कक्षा नौवीं के फाइनल परीक्षा आपके स्कूल के स्तर पर आयोजित होता है। इसलिए इसका कोई एग्जाम सेंटर नहीं बनाया गया है। अर्थात इस परीक्षा का आयोजन आपकी स्कूल में ही होगा।

 Class 9th Annual Exam 2023 Admit Card

 कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा के लिए कोई भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है । क्योंकि यह आपके स्कूल के स्तर की जांच परीक्षा है।

 वर्ग नवम के साइकिल पोशाक और छात्रवृत्ति का पैसा चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें – CLICK HERE

 कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए शुल्क

 बिहार बोर्ड ने कक्षा नौवीं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए और स्पष्ट कहा है कि इस परीक्षा के लिए विद्यालय के द्वारा छात्रों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा । क्योंकि इस परीक्षा के लिए परीक्षा के सभी सामग्री जैसे कि प्रश्न पत्र ओएमआर शीट उत्तर पुस्तिका सभी बिहार बोर्ड उपलब्ध कराता है ।

Bihar Board Class 9th Exam Result 2023

 यह परीक्षा आपकी स्कूल में ही आयोजित होगा । और इसका कॉपी का मूल्यांकन भी आपके स्कूल में ही होगा । और इसका रिजल्ट आपकी स्कूल के स्तर पर ही जारी किया जाएगा । अर्थात बीएसईबी इस परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करेगा ।

Class 9th Exam Syllabus 2023

 क्योंकि यह वार्षिक परीक्षा है इसलिए इसमें आपके सभी विषयों के सभी चैप्टर से प्रश्न रहेगा । परीक्षा सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के लिए कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा 2021 और 2022 का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ देखें। इसके लिए A R CARRIER POINT यूट्यूब चैनल पर जाएं।

BSEB Class 9th Exam Date 2023

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा नौवीं के वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 24 फ़रवरी से 01 मार्च तक होगा । इसमें सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 24 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक आयोजित होगा तथा प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 01 मार्च को होगा।

BOARD NAME BSEB PATNA
CLASS 9THANNUAL EXAM 2023
परीक्षा शुरू होने की तिथि 24 FEBRUARY
परीक्षा की अंतिम तिथि 28 FEBRUARY
PRACTICAL EXAM DATE01 MARCH

 बिहार बोर्ड कक्षा 9वी रूटीन 2023 

CLASS-9THANNUAL EXAMROUTINE
तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
24 फ़रवरी 2023 विज्ञान व संगीत गणित व गृह विज्ञान
25 फ़रवरी 2023 सामाजिक विज्ञान अंगेजी सामान्य
27 फ़रवरी 2023 मातृभाषा द्वितीय मातृभाषा
28 फ़रवरी 2023 एच्छिक विषय **********
01 मार्च 2023 प्रयोगिक परीक्षा प्रयोगिक परीक्षा

Bihar Board Class 9th Annual Exam Routine 2023 Download Link-

निचे दिए गये लिंक से परीक्षा का रूटीन डाउनलोड करें –

CLASS-9TH ANUUAL EXAM BSEB EXAM 2023
TYPE DIRECT LINK
CLASS 9TH EXAM ROUTINE 2023DOWNLOAD
9TH EXAM QUESTION PAPER 2023CLICK HERE
9TH EXAM QUESTION PAPER 2022CLICK HERE
9TH EXAM QUESTION PAPER 2021CLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOTUBE CHANNEL SUBSCRIBE

20 thoughts on “BSEB Class 9th Annual Exam 2023 Routine”

  1. Golu kumar sahani

    Hello sir
    Class 9th bihar board ke annual exam 2023 ke liye kise book se padhay kare naam baata diye please jis mei model set paper ho please🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *