9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025- 11वीं और नौवीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. 11वीं की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 मार्च तक चलेगी. वहीं, नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक चलेगी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. 11वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 26 से 27 मार्च तक आयोजित होगी. नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 26 मार्च को होगी
कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटीन
बोर्ड ने कहा है कि 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत सैद्धांतिक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय एजेंसी द्वारा 10 से 13 मार्च तक प्रश्न पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया जायेगा. इसी अवधि में नौवीं कक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र डीइओ कार्यालय में भेज दिया जायेगा. बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया है.
रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र जारी
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व अपने जिला अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा सामग्रियों की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए. अगर गोपनीयता भंग होती है तो प्राचार्य पर कार्रवाई होगी.
डी और इ ग्रेड वाले बच्चों की दोबारा होगी परीक्षा
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू की जायेगी. विभागीय निर्देश के अनुसार वार्षिक परीक्षा और मूल्यांकन में किसी बच्चे को फेल नहीं किया जायेगा. कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को मार्क्स के आधार पर ग्रेड दिया जायेगा. जिन बच्चों को डी और इ ग्रेड प्राप्त होगा, उन्हें दो महीने विशेष क्लास में परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके बाद उन बच्चों की दोबारा परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. डी और इ ग्रेड पाने वाले बच्चों को आगे की कक्षा में प्रोमोट तो कर दिया जायेगा, लेकिन दो माह के बाद आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें शामिल होना पड़ेगा.
दक्ष क्लास में अलग से परीक्षा
दक्ष क्लास में अलग से परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि ऐसे बच्चों को आगे की कक्षा में प्रोमोट किया जायेगा लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से दो माह बाद आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें शामिल होना पड़ेगा.
81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को मिलेगा ए ग्रेड
वार्षिक परीक्षा व मूल्यांकन में जिन बच्चों को 81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त होगा उन्हें ए ग्रेड दिया जायेगा. वहीं 61 से 81 प्रतिशत पर बी ग्रेड, 41 से 60 प्रतिशत प्राप्त करने पर सी ग्रेड, 33 से 40 प्रतिशत वालों को डी और 0 से 32 प्रतिशत वालों को इ ग्रेड दिया जायेगा.
कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 2025
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 के अंतर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दिनांक 17.03.2025 से 25.03.2025 तक एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26.03.2025 से 27.03.2025 तक की अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में आयोजित होगी।इसी प्रकार कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 दिनांक 20.03.2025 से 25.03.2025 तक तथा प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26.03.2025 को संबंधित विद्यालयों में आयोजित होगी।
प्रश्न पत्र कैसा आएगा
11वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 के अन्तर्गत सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 10.03.2025 से 13.03.2025 तक गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इस अवधि में ही कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए सैद्धान्तिक परीक्षा हेतु गोपनीय प्रश्न पत्र एजेंसी द्वारा आपूर्ति की जायेगी। इस परिदृश्य में यह आवश्यक है कि मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद निर्गत कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लेंगे।
स्पष्ट किया जाता है कि
उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षाओं के आयोजन हेतु उत्तरपुस्तिका चयनित एजेंसी एवं कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 के अन्तर्गत प्रायोगिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र भी दिनांक 10.03.2025 से 13.03.2025 तक समिति के प्रतिनियुक्त विशेष दूत के द्वारा आपके कार्यालय में आपूर्ति की जायेगी। इसे भी प्राप्त कर चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि / विशेष दूत को विधिवत् प्राप्ति देना सुनिश्चित करेंगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सभी सामग्रियों को उपलब्ध कराए गए एडवाईस के आधार पर विद्यालयवार / शिक्षण संस्थानवार यथासमय वितरण किया जाएगा।
11वीं एवं 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025
वर्णित परिदृश्य मे अनुरोध है कि आपूरित उपर्युक्त सामग्रियों को परीक्षा प्रारंभ की तिथि से पूर्व अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि ससमय कक्षा 11वीं एवं 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 प्रारंभ करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
यह भी अनुरोध है कि
यह भी अनुरोध है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से यह स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में आपूरित सामग्रियों की गोपनीयता भंग न होने पाये एवं गोपनीय प्रश्न-पत्र एवं उत्तरपुस्तिका को शिक्षण संस्थान में सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जबाबदेही उस शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
Download 9th 11th Exam 2025 Routine
9TH ROUTINE 2025 | यहां देखें |
11TH ROUTINE 2025 | यहां देखें |
11TH QUESTION PAPER | CLICK HERE |
REGISTRATION FORM 2025 | VIEW |
TELEGRAM | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
Whtsapp Channel | JOIN |
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- Class 9th
- Bihar board class 9th Annual exam 2025 routine question paper Syllabus
- Class 9th Math December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th English December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Social Science December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Science December monthly exam 2024 question paper