भारत के सबसे अमीर आदमी का लिस्ट जारी | सोना का दाम बढ़ा

भारत के सबसे अमीर आदमी का लिस्ट जारी | सोना का दाम बढ़ा

भारत क सबसे अमीर आदमी का लिस्ट जारी- सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है. यह तेजी बुधवार को भी देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये की तेजी के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब सोन की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार एक अप्रैल को सोना 1070 रुपये महंगा होकर 68420 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है.

आंकड़ों के अनुसार 29 फरवरी को सोने का भाव 62970 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके बाद से यानी एक मार्च से इसमें लगातार तेजी बनी हुई है. पहले हफ्ते में ही पांच, छह और सात तारीक को सोने की कीमत लगातार तीन दिन रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा. 21 मार्च को एक बार फिर सोना 1130 रुपये महंगा होकर 67450 रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इस महीने भी एक अप्रैल को इसमें एक बार फिर तेजी आयी. और फिर बुधवार तीन अप्रैल को सोना पहली बार 69000 के स्तर को पार कर 69,200 रुपये के नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है. बुधवार को चांदी की कीमत भी 1700 रुपये की तेजी के साथ 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयी.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में सोना का हाजिर भाव 20 डॉलर की तेजी के साथ 2275 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी. पिछले सत्र में यह 25.55 डॉलर प्रति औंस पर थी.

  • सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग में लगातार तेजी बने रहना
  • अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता

फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की नई सूची जारी की है। 2024 में दुनिया में कुल 2,781 अरबपति हैं, जिसमें इस बार रिकॉर्ड 200 भारतीयों को जगह मिली है। पिछले साल यह संख्या 169 थी। अरबपति भारतीयों की संयुक्त संपत्ति रिकॉर्ड 954 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के 675 अरब डॉलर से 41 प्रतिशत अधिक है।

मुकेश अंबानी भारत और एशिया के शीर्ष अमीर व्यक्ति हैं, उनकी संपत्ति 83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे वह 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले एशियाई बन गए। वो विश्व के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं। वह 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में दूसरे और दुनिया में 17वें नंबर पर हैं।

शिव नादर 36.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के भारत में तीसरे स्थान पर है

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल बनी हुई हैं, जो एक साल पहले छठे स्थान से अब भारत की चौथी सबसे शख्सियत हैं। उनकी संपत्ति 33.5 बिलियन डॉलर है। दुनिया में 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार पहले नंबर है।

मुकेश अंबानी116 बिलियन
गौतम अडानी84 बिलियन
शिव नादर36.9 बिलियन
सावित्री जिंदल33.5 बिलियन
दिलीप सांघवी26.7 बिलियन
साइरस पूनावाला21.3 बिलियन
कुशल पाल सिंह20.9 बिलियन
कुमार बिड़ला19.7 बिलियन
राधाकिशन दमानी17.6 बिलियन
लक्ष्मी मित्तल16.4 बिलियन

फोर्ब्स की नई सूची में 25 नए भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया हैं। इनमें नरेश त्रेहान, रमेश कुन्हिकन्नन और रेणुका जगतियानी का नाम है। रेणुका यूएई के रिटेलिंग समूह लैंडमार्क की चेयरपर्सन हैं और उनकी संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर है। इस सूची से बायजू रवींद्रन और रोहिका मिखी बाहर हो गए हैं। रोहिका दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

ADMISSION

BSEB UPDATE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *