Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना की जानकारी

  • इसके लिए कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा ?
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए क्या शर्त है ?
  • आवेदन के लिए कितना भी लगेगा ?
  • आवेदन के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे ?
  • कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है ?
  • आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक ?

उसके साथ साथ इंटर पास 2024 प्रोत्साहन राशि की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है । तो अगर आप भी मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा बिहार बोर्ड से 2024 में पास किए है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने । एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 , में पास सभी कोटी की अविवाहित छात्राओं को प्रोतसहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹25,000/ -(पचीस हजार ) मात्र दिया जाना है । यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी ।

  •  लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए ।
  •  लाभार्थी के पास आधार होना चाहिए ।
  •  लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
  •  लाभार्थी को अविवाहित होना अनिवार्य है ।
  •  लाभार्थी इंटर की बोर्ड परीक्षा 2024 में किसी भी श्रेणी से उत्तीर्ण की हो ।

NOTE – ध्यान रहे की बैंक खाता पात्र छात्र या छात्रा के नाम से खुला होना चाहिए । तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक , मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित कीसी शाखा से संचालित होना चाहिए ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 

  • Inter marksheet
  •  Bank account in the name of student
  •  IFSC code of Bank branch
  •  Aadhar number
  •  Mobile number
  •  Email ID
  •  Family income certificate below ₹150000
  •  Bank account will be accepted only for Bihar
  •  Unmarried certificate

 आवेदन के लिए कितना फी लगेगा –

 बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए किसी भी तरह का फी नहीं लिया जाएगा । अर्थात की मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुल्क ₹00 रखा गया है ।

अगर आप उपर्युक्त इंटर योजना के पात्र हैं । तो नीचे दिए गए लिंक से क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ ले ।

बिहार बोर्ड प्रमाण पत्र सुधार या द्वितीयक प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म – View

BSEB UPDATE

RESULT

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

4 thoughts on “Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online”

Leave a Comment