मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी

मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी

परीक्षा केंद्र में बदलाव- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक • वार्षिक परीक्षा 2024 के कई जिलों के परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। समिति ने कहा है कि भोजपुर, सीवान, मुंगेर, बेगूसराय, मधेपुरा एवं गोपालगंज जिले के 35 परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है।

इन जिलों के केंद्रों के परीक्षार्थियों का नया एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। पहले से जारी एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया। समिति ने कहा है कि ऐसे विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं जिनका संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुआ है वे अपने विद्यालय जाकर नया एडमिट कार्ड ले लेंगे। एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करना होगा। विद्यालय के प्राचार्य संशोधित एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित करें।

इसका विशेष ध्यान रखना होगा ताकि परीक्षार्थियों को ससमय इसकी जानकारी हो जाये। समिति ने संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि उनके प्रभार के क्षेत्र में परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केंद्र से संबद्ध सभी परीक्षार्थियों को उनका संशोधित एडमिट कार्ड ससमय प्राप्त हो जाये तथा वे संशोधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा दे सकें। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी आयोजित होगी।

एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक परीक्षा, 20024 में सम्मिलित होने वाले जमुई, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी बंपारण, दरभंगा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया एवं सारण जिला के निर्दिष्ट विद्यालयों के संबंधित परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक संबंधित विद्यालय प्रधान, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदामिकारी (मा०वि०) जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा परीक्षा संचालन में संलग्न सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि जिला पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में तालिकाकित विद्यालय के छात्र/छात्राओं का परीक्षा केन्द्र अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित करते हुए नये परीक्षा केन्द्र का पुनर्निर्धारण किया गया है, जो निम्नवत् है

जिलापालीविद्यालय कोडपरीक्षार्थीकेन्द्र कोडपूर्व परीक्षा केन्द्रनया परीक्षा केन्द्र
जमुईप्रथम22000, 22020, 22041, 22377, 22427, 22428, 22429, 22430, 22504छात्रा2202S.K. LOHANDA COLLEGE SIKANDRA LAKHISARI ROAD
SIKANDRA JAMUI
S.K. LOHANDA COLLEGE SIKANDRA LAKHISARI ROAD, SIKANDRA, JAMUI
जमुईद्वितीय22024, 22033, 22351, 22357, 22367, 22374, 22376, 22509
मुजफ्फरपुरप्रथम51476, 51859, 51860, 51861
51862, 51863 51864, 51865,
51866, 51867, 51868, 51860,
51870
छात्रा5120NARAYAN EDUCATIONAL POINT CHANDANI CHOWK, MUZAFFARPURSRI RAM JANIO SWAMI
SAHJANAND SARSWATI
DIGREE COLLAGE
RAUTANIYA.
MARWAN, RAWA ROAD MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुरद्वितीय51347, 51872, 51873, 51874, 51875, 51876, 51877, 51879
सीतामढ़ीप्रथम52047, छात्र5210DR GANESH RAY DEGREE COLLEGE. PUNAURA SITAMARHIMATASHRI KAUSHALYA
RAMDEV DR. GANESH
RAY DEGREE COLLEGE,
PUNAURA, SITAMARHI
सीतामढ़ीद्वितीय52419, 52464, 52424, 52425, 52305, 52334, 52458, 52460
पूर्वी चम्पारणप्रथम55365, 55370, 55385, 55504, 55510, 55518, 55525, 55527, 55819, 55830, 55840,55827छात्र5517ST. XAVIAR HIGH SCHOOL MOTIHARISHANTI NIKETAN
SECONDARY SCHOOL
BANKAT MOTIHARI
पूर्वी चम्पारणद्वितीय55311, 56331, 55344, 55353, 55507, 55826, 55839, 55829, 55831, 55832, 55841
दरभंगाप्रथम61009छात्रा6146BRILIANT ACADEMY, KATHALIWARI, DARBHANGABRILIANT ACADEMY, RANIPUR, DARSHANGA
दरभंगाद्वितीय61046
रोहतासप्रथम74038, 74057, 74058, 74059 74363छात्र7410ABR. FOUNDATION SCHOOL BALJLA MORE SASARAM, ROHTASSHAKUNTALAM INSTITUTE OF KIRHINDI, SHIVSAGAR, SASARAM, ROHTAS TEACHER’S EDUCATION
रोहतासद्वितीय74066, 74088, 74339, 74378
रोहतासप्रथम74034, 74037, 74352, 74392 74523छात्रा7416BUDDHA MISSION SCHOOL SASARAM ROHTASST. MICHEAL ACADEMY SASARAM, ROHTAS
रोहतासद्वितीय74502, 74049, 74393, 74380 74435
रोहतासप्रथम74013, 74015, 74517, 74044 74321, 74511छात्रा7417SANT PAUL’S SCHOOL SASARAM ROHTASAVDHUT BHAGWAN RAM COLLEGE, SASARAM, ROHTAS
रोहतासद्वितीय74030, 74136, 74304, 74322 74330, 74368
रोहतासप्रथम74332, 74351, 74352, 74400 74504, 74511, 74523, 74020छात्र7442D.A.V. PUBLIC SCHOOL BHURKURIYA DEHRI ON SONE ROHTASDHENUKA INTERNATIONAL SCHOOL, SUARA HAWAI ADDA, DEHRI, ROHTAS
रोहतासद्वितीय74016, 74019, 74052, 74307
रोहतासप्रथम74032, 74034, 74036, 74308.74436, 74437, 74464, 74446 74447, 74449छात्र7444DAV. PUBLIC SCHOOL KATAR DEHRI ROHTASGEMS ENGLISH SCHOOL DEHRI, ROHTAS
रोहतासद्वितीय74041, 74030, 74046, 74371. 74397
रोहतासप्रथम74073, 74090, 74500, 74099. 74302, 74406, 74377छात्रा7451DAV. PUBLIC SCHOOL SEMARA, BIKRAMGANJ. ROHTASVINAYDA ACADEMY, BIKRAMGANJ, ROHTAS
रोहतासद्वितीय74074, 74411, 74424, 74425, 74094 74102, 74114
बक्सरप्रथम75058 75070, 75071, 75072 75311छात्र7513SARASWATI VIDYA MANDIR AHIROULI BUXARUCHH MADHYAMIK VIDYALYA, AHIRAULL BUXAR
बक्सरद्वितीय75055, 75060, 75353, 75367. 75370, 75372
बक्सरप्रथम75057, 75062, 75064, 75315 75316, 75317, 75350, 75378छात्र7515CAMBRIDGE SENIOR SECONDARY SCHOOL KATHKAULI BUXARUCHH MADHYAMIK VIDYALYA, JASO, BUXAR
बक्सरद्वितीय75034, 75041, 75503
बक्सरप्रथम75007, 75010, 75307, 75363. 75373, 75382छात्र7526DAV PUBLIC SCHOOL NANDAN DERA, DUMRAON BUXARMIDDLE SCHOOL PURANA BHOJPUR, DUMRAON, BUXAR
बक्सरद्वितीय75022, 75323, 75324
कैमूरप्रथम76005, 76302छात्र7625DISTRICT INSTITUTE FOR EDUCATION AND TRAINING, MOHANIA KAIMURPOINT EDUCATION HIGH SCHOOL, MOHANIA, KAIMUR
कैमूरद्वितीय76009, 76007
गयाप्रथम81825, 81027, 81706, 81818 81016, 81025छात्रा1845SANSKRIT COLLEGE DELHA, GAYALALU MANDAL COLLEGE, DELHA, GAYA
गयाद्वितीय81010, 81358, 81821, 81725 81824, 81018
गयाप्रथम81097, 81328छात्रा1847DAV PUBLIC SCHOOL SHERGHATI, GAYACHANDRMANI VIDYALAYA RAJABIGHA, SHERGHATI GAYA
गयाद्वितीय81388, 81382, 81105
सारणप्रथम91034, 91039, 91051, 91401, 91495, 91356, 91518छात्रा9111SARASWATI SHISHU VIDYA MANDIR, KACHHARI CHAPRA SARANGOVT. ZILA SCHOOL CHAPRA, SARAN
सारणद्वितीय91017, 91056, 91390, 91392, 01493, 91520
सारणप्रथम91039, 91110, 91115, 91520. 01027छात्र9135CHAPRA CENTRAL SCHOOL, SADHA CHAPRA SARANSOLANKI B.ED. COLLEGE, BHIKHARI CHOWK, CHAPRA, SARAN
सारणद्वितीय91043, 91061, 91452, 91456, 91054, 91304
सारणप्रथम91078, 91124, 01117छात्र9137CENTRAL PUBLIC SCHOOL, CHANDMARI CHAPRA, SARANRAMDAYAL SHUBHNARAYAN SR. SEC SCHOOL, BHIKHARI CHOWK, CHAPRA
सारणद्वितीय91018, 91130, 91119, 91333
सारणप्रथम91080, 91121छात्र9146HOLLY FAMILLY SCHOOL GURUKUL MEHIYA, CHAPRA, SARANR. D. M. PUBLIC SCHOOL, RATHOUR NEWAJI TOLA, CHAPRA, SARAN
सारणद्वितीय91055

विदित हो कि उपर्युक्त तालिका के स्तन-3 में वर्णित विद्यालय कोड के छात्र अथवा छात्रा, जिनका विवरण स्तंभ-4 में स्पष्ट रूप से अंकित है. स्तंभ-7 में पुनर्निधर्धारित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे अर्थात् निर्दिष्ट विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का अब संशोधनोपरांत स्तंग-7 में अंकित परीक्षा केन्द्र है। इसके अनुसार उनका संशोधित मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर पुनः अपलोड किया जा चुका है।

ऐसे विद्यालय के सभी छात्र/छात्रा तथा उनके अभिभावक को निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त संशोधित व्यवस्था के आलोक में निर्गत्त संशोधित मूल प्रवेश पत्र अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कर लेगे तथा प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

इसके साथ-साथ तालिका के स्तंभ-3 में अंकित विद्यालय कोड से संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान/प्राचार्य जिनके छात्रों का परीक्षा केन्द्र परिवर्तित हुमा है, वे अपने विद्यालय के छात्रों का समिति की वेबसाईट पर अपलोड संशोधित मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताधार एवं मुहर के साथ छात्र/छात्राओं को हस्तगत कराते हुए संशोधित प्रवेश पत्र में अकित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित करेंगे। इस पर उनका विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक होगा, ताकि संशोधित परीक्षा केन्द्रों की जानकारी संबंधित छात्र/छात्राओं को ससमय हो जाय।

उल्लेखनीय है कि समिति कार्यालय द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए संबंधित जिला पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के संशोधन से आवादित सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक आदि को तदनुरूप आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जा चुका है। इस परिदृश्य में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थामूलक कार्रवाई सभी संबंधितों के द्वारा विशेष ध्यान देकर ससमय किया जाना अपेक्षित है।

उपर्युक्त आलोक में किसी प्रकार की समस्या कठिनाई उत्पन्न होने पर इसकी सूचना समिति की ई-मेल आई०बी०- coemat.bseb.bih@gov.in पर भेजते हुए, परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल संख्या 9431057268. उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल संख्या 7979815223 तथा प्रशाखा पदाधिकारी, केन्द्रीय के मोबाईल नम्बर 9661704660 पर अवगत कराते हुए समस्या का व्यरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

अत कंडिका-1 में तालिकाबद्ध पुनर्निर्धारित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, संबद्ध सभी विद्यालयों के फ्रान् परीक्षा केन्द्र परिवर्तन से आच्छादित सभी केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से अनुरोध है कि परीक्षा केन्द्र परिवर्तन से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक कार्रवाई विशेष ध्यान देकर करने/कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन/संशोधन संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में किया गया है, इसलिए उनका यह दामित्व होगा कि वे अपने जिले के परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केन्द्र से संबद्ध विद्यालयों के संबधित सभी परीक्षार्थियों को इससे अवगत कराते हुए उनका संशोधित प्रवेश पत्र उन्हें ससमय प्राप्त कराये जाने के निमित्त कार्रवाई का अनुश्रवण अपने स्तर से करेंगे। इसमें उनका निजी ध्यान एवं राजम निगरानी अपेक्षित है।

इसी तरह संशोधित परीक्षा केन्द्रों से संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान/प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के अनुसार संशोधित परीक्षा केन्द्र के लिए संशोधित मूल प्रवेश पत्र दाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों को अविलंब हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *