बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 के छात्रों को फिर से करना होगा नामांकन

बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 के छात्रों को फिर से करना होगा नामांकन

इंटर सत्र 2023-25 के छात्रों को फिर से करना होगा नामांकन- कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स में हड़कंप मच गया है. सत्र 2023-25 में कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग कॉलेज छोड़ने का आदेश दे दिया है. अभी 11वीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के मोबाइल पर मैसेज शिक्षा विभाग का मैसेज आना शुरू हो गया. कॉलेजों में एडमिशन कराने वाले स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा जा रहा है कि वर्तमान डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित करने के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर स्टूडेंट्स लॉगिन पर पुनः प्लस टू विद्यालयों का विकल्प भरें.

21 से 31 मार्च के बीच ओएफएसएस पोर्टल के स्टूडेंट्स लॉगिन में निश्चित रूप से अपना विकल्प दे दें, ताकि 12वीं में आपको प्लस टू विद्यालयों में पढ़ने हेतु स्थानांतरित किया जा सके.

एएन कॉलेज के छात्र नेता अंकित सिंह राठौर ने कहा कि इस आदेश के बाद जो छात्र सत्र 2023-25 में अपना नामांकन डिग्री कॉलेज में लिये है उन सभी का भी 11वीं के बाद 12वीं में कॉलेज से नाम कटवाने का मैसेज भेजा जा रहा है. अंकित ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह फैसला बिल्कुल ही गलत है. इससे छात्र परेशान होंगे. यह फैसला 2024 से लागू होना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर शनिवार को एएन कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने आपत्ति जतायी है. सभी छात्रों का कहना है कि जब मेरा नामांकन मेरिट के अनुसार अच्छे कॉलेज में हुआ है तो फिर हमलोग कहीं और क्यों पढ़ाई करेंगे. अंकित सिंह राठौर ने कहा कि इस सत्र के छात्रों का 12वीं कि पढ़ाई संबंधित कॉलेज से ही होनी चाहिए, क्योंकि सभी ने अपनी पढ़ाई का प्रोग्रम पहले तैयार कर चुके हैं. शिक्षा विभाग इस पर विचार करे.

पोस्ट का नामBihar Inter ofss Admission 2024
राज्यबिहार
Session2023-25
Admission Start date21-03-2024
Admission Last date31-03-2024
official websiteclick here

प्रिय विद्यार्थी, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संकल्प ज्ञापांक 11/वि०-11-09/ 2024-587 दिनांक 21-02-2024 के कंडिका 4 द्वारा दिनांक 01-04-2024 से राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में +2 स्तर की पढाई की व्यवस्था समाप्त कर राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सूचित करना है

इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में आपके नामांकन को वर्त्तमान डिग्री महाविद्यालय से स्थानांतरित करने हेतु आपसे OFSS पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन पर http://online.ofssbihar .in/studentlogin/studentlogin.aspx पुनः +2 विद्यालयों का विकल्प भरने का अनुरोध किया जाता है। आप दिनांक 21-03-2024 से 31-03-2024 के बीच पुनः OFSS पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन में निश्चित रूप से अपना विकल्प दे दें, ताकि कक्षा बारहवीं में आपको दूसरे +2 विद्यालयों में पढ़ने हेतु स्थानांतरित किया जा सके । – BSEB, BRGOVT

BSEB UPDATE

RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *