बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव– इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुँचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करने तथा ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 बड़ा बदलाव
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के आयोजन के क्रम में कतिपय परीक्षा केंद्रों पर कुछ छात्र/छात्रा प्रवेश के लिए निधर्धारित समय से विलंब से पहुंचने के कारण चहारदिवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं। यह न केवल अवैध है, बल्कि निर्धारित प्रवेश के समय पर उपस्थित न होकर विलंब से परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर जबरन एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने का प्रयास समिति के निदेश का उल्लंघन है तथा Criminal Trespass की श्रेणी में आता है। साथ ही यह कदाचाररहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी है।
बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
इस परिदृश्य में परीक्षा केन्द्र पर यदि निर्धारित प्रवेश के समय के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदिवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हुआ पाया जाएगा, तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए परीक्षार्थी को 02 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही, ऐसे परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक द्वारा यदि परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरुद्ध निलम्बन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व प्रवेश
विदित हो कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व तक है, अर्थात् प्रथम पाली की परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है। प्रवेश के लिए निर्धारित इस समय का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाना अनिवार्य है।
चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल
चहारदीवारी फांदकर परीक्षार्थी केन्द्र में घुसे तो दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिये जाएंगे। बोर्ड ने इसे लेकर डीएम, एसएसपी और डीईओ को पत्र लिखा है। इंटर परीक्षा में केन्द्रों पर ऐसे परीक्षार्थियों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने वाले केन्द्राधीक्षकों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है।
परीक्षार्थी चहारदीवारी फांदे तो होंगे निष्कासित
बोर्ड ने कहा है कि तय समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा चहारदिवारी फांदकर केन्द्र में प्रवेश करने वा प्रयास करने का मामला सामने आया है। एक फरवरी को कुछ केंद्रों पर कुछ छात्र-छात्राओं ने विलंब से आने के बाद चहारदिवारी फांदकर केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास किया, जिन्हें केंद्राधीक्षक ने परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। कुछ केन्द्रों पर अनुमति दे दी गई। । यह न केवल अवैध है, बल्कि चहारदीवारी फांदकर घुसना आपराधिक कृत्य भी है। ऐसे छात्र- छात्राओं और केंद्राधीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। यदि अब कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो उनका विवरण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कार्रवाई के लिए दिया जाएगा।
दो-दो दीवार रफांदकर पहुंची छात्रा
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को चैपमैन स्कूल केन्द्र पर 9.30 बजे परीक्षा कक्ष के बाहर जब एक छात्रा आ खड़ी हुई तो बीचक भी चकरा गये। सामने से प्रवेश नहीं मिलने पर गेट के बगल से दीवार फांद गई। छात्रा कक्ष के बाहर जब खड़ी हुई तभी पुलिसकर्मियों और केन्द्र पर तैनात मजिस्ट्रेट को भी इसकी जानकारी मिली। आनन-फानन में छात्रा को केन्द्र के बाहर किया गया। दूसरे दिन मैच की परीक्षा में पहली पाली में दर्जनभर केंद्रों पर 100 से अधिक परीक्षार्थी देर से पहुंचे, जिन्हें प्रवेश नहीं मिला।
473 परीक्षार्थी अनुपस्थित: पहली पाली में किसी केन्द्र पर 16 तो किसी पर 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 12100 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें 163 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 15094 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें 310 अनुपस्थित रहे।
इंटर की परीक्षा में प्रश्नपत्र वितरण की व्यवस्था बदली
इंटर परीक्षा में प्रश्नपत्र वितरण की व्यवस्था बदल दी गयी है। 10 से 50 प्रश्नपत्रों का पैकेट बनाया गया है। सभी केंद्रों पर कश्चा के अनुसार पैकेट का वितरण होगा। किस कक्ष में कौन सा पैकेट गया, वितरण तालिका पर अंकित होगा और बोर्ड की भेजी सूची से इसका मिलान किया जायेगा।बोर्ड ने इसे लेकर सभी केन्द्रों के लिए फॉर्मेट भेजा है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात तक सभी केन्द्रों पर यह उपलब्ध करा दिया गया है। शुक्रवार से इसी व्यवस्था के तहत परीक्षा ली जा रही है। इसमें प्रश्नपत्र के किस पैकेट को किस कक्ष में खोला गया, कश्च संख्या, प्रश्नपत्रों को किन-किन कक्षों में कितनी संख्या में वितरित किया गया, उन कक्षों की संख्या और प्रश्नपत्र की संख्या लिखकर देनी है। स्टेटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में इसे कराना है।
प्रश्नपत्र अब दो लेयर में किया जाएगा सील
डीईओ ने बताया कि प्रश्नपत्र दो लेयर में सील है। दोनों लेयर खोलने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है। पहले लेयर को खोलने के लिए पहली पाली में 9-9.10 बजे और दूसरी फली में 1.30 से 1.40 बजे का समय निर्धारित है। दूसरा लेयर पहली पाली में 9.10 से 9.20 बजे और दूसरी पाली में 1.40 से 1.50 बजे के बीच खोला जायेगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक – बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
- जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा
- मैट्रिक इंटर 75% से कम उपस्थिति वालो को एडमिट कार्ड नही मिलेगा
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024- एडमिट कार्ड में गडबडी का होगा सुधार
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर लिस्ट जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 9 से 12वीं तक के मासिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी
- इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए अब 13 जनवरी तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा एप से होगी सेंटर पर चेकिंग
- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 – आधा घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद
- मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थीयों का डमि OMR Sheet जारी
- dmit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
- Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
BSEB UPDATE
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
- ये नियम नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- आधा घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
- मैट्रिक इंटर परीक्षा सेंटर तैयार – ऐसे होगा चेकिंग
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 – प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका जारी
- जिनका नाम कटा वो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा