बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग योजना 2024- ₹24 हजार की छात्रवृत्ति:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला किया है। बिहार बोर्ड की देखरेख में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की देखरेख में होगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी
दो साल तक छात्र-छात्राओं को कुल 24 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस निशुल्क कोचिंग में पढ़ने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इसका फायदा वैसे विद्यार्थी उठा सकते हैं जो अबतक आवेदन करने से वंचित रहे गए है। मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराने के लिए योग्य छात्र छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
वर्ष 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। इस वर्ष 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक coaching.biharboardonli ne.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालयों में बनाये गये शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी जो मुफ्त होगी।
अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी अवसर
बिहार बोर्ड ने सीबीएसई व आईसीएसई के छात्र-छात्राओं के लिए भी अपना दरवाजा खोल दिया है। इस फैसलें से बिहार बोर्ड के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई के मेधावी छात्रों के लिए बेहतर मौका मिल गया है। इससे बिहार के छात्र-छात्राओं एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल गया है।
चयन मेधा सूची के आधार पर होगा
प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्रों और छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गई हैं। चयन मेधा सूची पर होगा। हर प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र व 50 छात्राओं को नीट यूजी तथा 50 छात्र व 50 छात्राओं को जेईई की तैयारी करायी जाएगी। चयनित छात्रों को इन निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण कार्यक्रम में नामांकन का अवसर मिलेगा। यह बिहार बोर्ड के माध्यम से इंटर विज्ञान में अध्ययन के लिए प्रवेश के लिए लिखित घोषणा-सह-सहमति पत्र समर्पित करेंगे।
नीट-जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
- 10 मार्च तक इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
- सीबीएसई-आईसीएसई से 10वीं पास छात्र-छात्राएं भी निःशुल्क कोचिंग कर सकेंगे
- प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गई हैं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की निःशुल्क (Free) तैयारी हेतु राज्य के नौ प्रमण्डलों में गैर आवासीय शिक्षण (Non-Residential Teaching)
दो वर्षीय (Two Years) Course
तालिका-1 (Table-1)
में पढ़ने का सुनहरा अवसर
प्रमुख विशेषताएँ
- कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का Video Conferencing द्वारा विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)
- प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 1,000/- रूपये (एक हजार रूपये) की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (दो वर्षों) के लिए दी जायेगी।
- IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा।
- अपने घर के पास रहते हुए तालिका-1 (Table-l) में अंकित जिले के शिक्षण संस्थान में JEE/NEET का निःशुल्क शिक्षण (Teaching)
- तालिका-1 (Table-l) में अंकित अपने Choice के जिले के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन
- प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था।
- JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
तालिका-1 (Table-1)
जिला | शिक्षण संस्थान का नाम एवं पता |
पटना | राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर |
मुजफ्फरपुर | बी०बी० कॉलेजिएट, मोतीझील |
छपरा | विश्वेश्वर रोमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ। |
दरभंगा | जिला स्कूल, लहेरियासराय। |
सहरसा | जिला स्कूल, समाहरणालय रोड। |
पूर्णियाँ | जिला स्कूल, नियर भट्ट्टा बाजार। |
भागलपुर | जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग |
मुंगेर | जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी। |
गया | हरिदास संमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टेण्ड के समीप |
पात्रता (Eligibility)
BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध विद्यालयों/महाविद्यालयों (Schools/Colleges) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
- (1) BSEB के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन URL https://coaching.biharboardonline.com/NonResidentialStudent/NRInstruction?Src=TII= पर आवेदन करें।
- (ii) CBSE/ICSE /अन्य बोर्ड के इच्छुक विद्यार्थीURL https://coaching.biharboardonline.com/OBoard Non ResidentialStudent/OtherBoardNRInstruction?Src=TII= आवेदन करें।
- इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10.03.2024 तक निःशुल्क आवेदन करेंगे। अर्थात् विद्यार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- मुंगेर जिलों में से किसी एक जिले या एक से अधिक जिले का विकल्प भर सकते हैं।
- विद्यार्थी आवेदन करते समय अपनी सुविधानुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियाँ, भागलपुर, गया एवं निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
ADMISSION
- खाली समय में इन टिप्स को अपनाकर आप भी बोलने लगेंगे अंग्रेजी
- अब राज्य भर के कॉलेज में नहीं होगा – इंटर की पढ़ाई – बड़ा बदलाव
- Bseb Free JEE NEET Coaching Scheme 2024- यहाँ से करें आवेदन
- बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग के लिए 25 फरवरी तक आवेदन
- फ्री JEE NEET कोचिंग में बिहार बोर्ड के साथ CBSE ICSE बोर्ड के छात्र करे आवेदन
- बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन फिर से शुरू – यहां से करें आवेदन
- Free (JEE/NEET) Coaching For Bseb Students- रिजल्ट जारी
- Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी
- OFSS 11th Spot Admission 2023-25
- Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List 2023
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी