BSEB OFSS 11th Admission Online Form 2024-26 – यदि आप भी मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए हैं । और आप बिहार बोर्ड से क्लास 11th में नामांकन कराना चाहते हैं । तो आपके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दिया गया है ।
इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप बिहार बोर्ड से इंटर सत्र 2024-26 में किस तरह नामांकन करा सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है ? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ? मेरिट लिस्ट कब जारी होगा ? और भी संपूर्ण जानकारी Class- 11 th में नामांकन से संबंधित इस पोस्ट में दिया गया है । अतः इस पूरे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
बिहार बोर्ड से इंटर में नामांकन कैसे होता है ? BSEB OFSS 11th Admission
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले इंटरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन होता है । ऑनलाइन व्यवस्था को ओएफएसएस (OFSS) Online Facilitation System For Students कहां जाता है । ऑनलाइन व्यवस्था के तहत इंटर सत्र 2024 से 26 में नामांकन के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है ।
BSEB OFSS से कक्षा ग्यारहवीं में नामांकन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB) ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) , इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं । जिन्होंने इन संस्थान से दसवीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की हो
इंटर सत्र 2024 से 26 में नामांकन के लिए कितना फी लगेगा ?
आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को ₹350 की राशि जमा करनी होगी । जिसमें ₹150 आवेदन शुल्क और ₹200 महाविद्यालय या विद्यालय शुल्क निहित है । विदित हो कि विद्यार्थी शुल्क का भुगतान विभिन्न माध्यम जैसे एसबीआई में नगद राशि ( ई चालान के माध्यम से ) , अथवा किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग , अथवा डेबिट कार्ड अथवा , क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ।
इंटर सत्र 2024 से 26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कहां से भर सकते हैं ?
निम्न स्थानों एवं माध्यमों से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन किया जा सकता है –
- सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से
- जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र ( District Registration Cum Counselling Centre ) के माध्यम से
- अपने घर के व्यक्तिगत कंप्यूटर से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो
- इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से
बिहार बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं में नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि –
Bihar Board Inter Admission Online Important Date –
OFSS के माध्यम से कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए 11 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
TYPE | OFSS INTER ADMISSION |
BOARD NAME | BSEB PATNA |
CLASS 11 TH ADMISSION | I.A.,I.Sc.,I.Com. |
SESSION | 2024-26 |
ONLINE FEE | ₹350 |
Online Apply Started On | 11-04-2024 |
Last Date For Apply | 31-05-2024 |
Telegram Channel | JOIN |
YouTube Channel | SUBSCRIBE |
यदि आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास किए हो तो आपको निम्न डॉक्यूमेंट तैयार रखना है –
- Roll code
- Roll number
- Date of birth
- Passport size Color photo
- Mobile number
- Email ID
- Photo ID proof
यदि आप किसी अन्य बोर्ड से मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कीये है , तो आपको निम्न डॉक्युमेंट्स अपलोड तैयार रखना है –
- Roll code
- Roll number
- Date of birth
- Passport size Color photo
- Mobile number
- Email ID
- Photo ID proof
- Migration certificate
- Marksheet
आवेदन करने से पूर्व निम्नलिखित बातों का जरूर ख्याल रखें-
- एक मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जा सकता है
- ऑनलाइन नामांकन के के लिए फॉर्म भरते समय न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों में चयन हेतु ऑप्शन दे सकते हैं ।
- पिछले साल के कॉलेज के कट ऑफ और अपनी प्राप्तांक के हिसाब से अपने कॉलेज का विकल्प भरे ।
- इंटर सत्र 2024 से 26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी Common Prospectus जरूर पढ़ें ।
OFSS इन्टर नामांकन की प्रक्रिया –
जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपकी प्राप्तांक और आपके द्वारा भरे गए विषय और कॉलेज में उपस्थित सीटों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। और उस कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत यदि आपका मार्क्स होता है । तो आपके द्वारा चुने गए विकल्प के कॉलेजों में आपका नामांकन होगा ।
सभी छात्रों का होगा नामांकन –
जो भी छात्र या छात्राएं बिहार बोर्ड से कक्षा ग्यारहवीं में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं । उन सभी का नामांकन होगा , क्योंकि बिहार बोर्ड से इस साल 17:50 लाख से अधिक सीटों पर इंटर में नामांकन लिया जाएगा । और इसके लिए बिहार बोर्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम मेरिट लिस्ट , द्वितीय मेरिट लिस्ट , तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करेगा । इसके बाद विद्यार्थियों को स्लाइड अप का मौका दिया जाएगा । उसके बाद भी जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम नहीं आता है । जिनका नामांकन नहीं हो पाता है । उन्हें बिहार बोर्ड SPOT नामांकन का मौका देता है ।
BSEB OFSS 11th Admission Admission Important Link-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । कॉमन Prospectus डाउनलोड कर सकते हैं । और कॉलेज के लिस्ट और वसुधा केंद्र का लिस्ट देख सकते हैं । –
OFSS 11 TH ADMISSION | IMPORTANT LINK |
APPLY ONLINE | LINK1 || LINK2 |
STUDENTS LOGIN | CLICK HERE |
FORGOT PASSWORD | CLICK HERE |
COMMON PROSPECTS | DOWNLOAD |
COLLEGE WISE SEAT | VIEW |
LIST OF VASUDHA KENDRA | VIEW |
OFFICIAL NOTIFICATION | DOWNLOAD |
COLLEGE WISE CUT OFF MARKS | VIEW |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट – यंहा क्लिक कर देखें
BSEB UPDATE
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- टॉपर इंटरव्यू शुरू
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
RESULT
- बिहार बोर्ड इंटर टॉपर इंटरव्यू शुरू – कल आ सकता है रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी मूल्यांकन शुरू – जल्दी आयेगा रिजल्ट
- पटना में तारामंडल अब 3D में देख सकते हैं – ₹50 में ऑनलाइन बुक करें टिकट
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी जांच कहाँ हो रहा है
- इंटर में अंक बढाने के लिए आ रहें हैं फर्जी कॉल – 20 मार्च को रिजल्ट
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 की कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी कहाँ गया?
- ₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों
- मोबाइल का गुलाम बन रहे हैं हम – पढीए पूरी खबर