9वीं से 12वीं के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब

9वीं से 12वीं के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब

9वीं से 12वीं के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब- माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें मुहैया कराई जाएंगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच डेढ़ लाख किताबों का वितरण किया जाएगा। स्कूलों में किताबों का वितरण अगले सप्ताह से शुरू होगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य के सरकारी स्कूलों में किताबें पहुंचाने के लिये बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रखंडवार माध्यमिक एवं उच्च्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों की कुल संख्या के अनुपात में किताबें मुहैय्या करायी जाएगी।

स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 18 अप्रैल तक सभी बच्चों को किताबें वितरित करना होगा। इसके साथ ही पुरानी किताबों को भी जमा लेना है। कक्षा 9वीं के बच्चों के लिए कुल 35,702 पुस्तकें भेजी जाएंगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चों के लिए 36,102 किताबें स्कूलों को भेजी जाएंगी। इस बार जो पाठ्य पुस्तकें बच्चों को दी जाएंगी उसका अध्ययन पदाधिकारी भी करेंगे। पाठ्य पुस्तक का अध्ययन डीपीओ, बीईओ और स्कूलों के निरीक्षण कार्य में लगाए जाने वाले पदाधिकारी भी कक्षा वार पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करेंगे। स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी शिक्षकों और बच्चों से पाठ्यक्रम की किताबों से सवाल कर मूल्यांकन करेंगे कि बच्चों कि पढ़ाई बेहतर ढंग से हो रही है या नहीं। साथ ही पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए प्रोजेक्ट के सहारे क्लास में पढ़ाई हो रही है या नहीं इसकी जांच करेंगे।

बता दें की जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की ओर से साढ़े तीन लाख पुस्तकों का डिमांड किया गया है। स्कूलों द्वारा दिया गये डिटेल के अनुसार किताबों की पहुंचाने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह तैयारी की गयी है नये सत्र की पढ़ाई शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे अलग- अलग वगों की किताबें आती जायेगी उसे स्कूलों में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि किताबें अलग-अलग क्लास के अनुसार वितरित की जाएगी।

नौंवी व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों की स्कूलों में विशेष कक्षाएं अब सुबह आठ से दस बजे तक चलेंगी। यह कक्षाएं गर्मी छुट्टी के दौरान 15 अप्रैल से 15 मई तक चलनी है। पहले इन विशेष कक्षाओं का समय दस से 12 बजे तक तय किया गया था, जो अब बदल दिया गया है। इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मंगलवार को पत्र लिखा है

विभाग ने कहा है कि स्कूल में पदस्थापित सभी शिक्षक सुबह आठ बजे के पहले आएंगे और विशेष कक्षा संचालन के बाद स्कूल से जाएंगे। यदि वार्षिक परीक्षा में कक्षा नौ व 11 के उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष कक्षा में आते हैं तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाध्यापक विशेष कक्षा संचालन के बाद नये बच्चों के नामांकन की कार्रवाई करेंगे। नामांकित बच्चों का विवरण ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे। नामांकन के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

आपको जल्दी नौकरी दिलायेगी ये 10 कोर्स वो भी लाखों के पैकेज के साथ

BSEB UPDATE 9वीं से 12वीं के विधार्थीयों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *