बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र

11वीं वार्षिक परीक्षा 2024एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के विभाग के अधिसूचना संख्या 09/ 19/ विविध-62/2023-889, पटना दिनांक 05.12.2023 द्वारा राज्य के माध्यमिक/उच्च विद्यालयों के 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक/ त्रैमासिक / वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पन संचालित होगी। माह मार्च, 2024 के 11वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है:-

Date of Examination1st Sitting (10:00 AM to 01:00 PM)2nd Sitting (02:00 PM to 5:00PM)
13-03-2024 (Wednesday)117- Physics, 320- Philosophy, 218- Entrepreneurship322- Political Science, 220- Accountancy, 118- Chemistry
14-03-2024 (Thursday)327-121- Mathematics, 323- Geography, 119- Biology, 217- Business Studies
15-03-2024 (Friday)EnglishHindi
16-03-2024 (Saturday)ऐच्छिक विषयऐच्छिक विषय
18-03-2024 (Monday)120- Agriculture, 326-219-Economics324-Psychology
19-03-2024 (Tuesday)325-Sociology318- Music
20-03-2024 (Wednesday)321- History319- Home Science

शिक्षण संस्थान के प्रधान का यह दायित्व होगा कि कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मार्च, 2024 की वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।

सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 26.03.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *