मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव- वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक ) परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रथम अथवा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व तक परीक्षा भवन में प्रवेश के संबंध में आवश्यक सूचना
माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2024 दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2024 दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी।
विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए समिति द्वारा जारी प्रवेश-पत्र की कंडिका-4 तथा समिति द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्गत परीक्षा संचालन निर्देशिका की कंडिका-12 में स्पष्ट निदेश दिया जा चुका है कि ‘प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में परीक्षार्थी को पुनः सूचित किया जाता है कि वे उपर्युक्त निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा विलम्ब से पहुँचने की स्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सुझाव दिया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचने हेतु भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 50 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाएँ, ताकि समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े और निर्धारित समय से परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। किन्तु किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी,
अतः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी / कर्मी से अनुरोध है कि उपर्युक्त का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
79 केंद्रों पर शामिल होंगे 76797 स्टूडेंट्स
इंटर परीक्षा की समाप्ति के बाद अब जिले में 79 केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी। इसमें दो पालियों में 76797 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दोनों ही पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी।
जिले में 3643 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके लिए जिले में 3643 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार से सभी केंद्रों को केंद्राधीक्षकों के नियंत्रण में होंगे। सभी शिक्षकों को परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक हर हाल में केंद्र पर अपना योगदान सुनिश्चित करना है। दूसरी ओर मंगलवार तक सभी केंद्रों पर बेंच डेस्क – समेत अन्य उपस्कर पहुंच जाएंगे। जिले में 4 केंद्रों को आदर्श बनाए गए हैं। यहां केवल छात्राएं ही परीक्षा देंगी। वहीं परीक्षा में बेहतर माहौल के लिए केंद्र को सजाया जाएगा। यहां पहुंचने वाली छात्राओं का स्वागत विशेष अंदाज में होगा। जिले में आरबीबीएम कॉलेज, एमएसकेबी गर्ल्स हाई स्कूल, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय और एलपी शाही इंटर कॉलेज पताही को आदर्श केंद्र बनाया गया है।
इंटर : आखिरी दिन 442 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
इंटर परीक्षा के आखिरी दिन सोमवार को दोनों पालियों को मिलाकर कुल 442 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। पहली पाली में 141 तो दूसरी में 301 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आखिरी दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
मैट्रिक परीक्षा 2024
- कुल परीक्षा केंद्र- 79
- कुल परीक्षार्थी- 76797
- छात्रा- 41714
- छात्राओं के लिए केंद्र- 47
- छात्र-35083
- छात्रों के लिए केंद्र- 32
- वीक्षक- 3643
15 फरवरी से शुरू होनी है परीक्षा, 3643 शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
- ये नियम नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024