Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही

इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही- इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट पूर्व की परीक्षाओं की तुलना में जल्दी जारी होगा। सभी जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बनाए जाने वाले केंद्रों पर इस बार नई व्यवस्था की जाएगी। शीघ्र मूल्यांकन समाप्त करने के लिए 12 कंप्यूटर की व्यवस्था होगी। परीक्षकों की ओर से कॉपियों पर दिए जाने वाले अंकों की ऑनलाइन एंट्री इन न कंप्यूटरों से कराई जाएंगी। मूल्यांकन केंद्रों पर 300-600 परीक्षक ए मूल्यांकन कार्य में योगदान देंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने र सभी जिलों से इंटर-मैट्रिक की उत्तर । पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय पर बनाए जाने वाले केंद्रों के निर्धारण के लिए सूची मांगी 7 है। इसमें जिलों से केंद्र का नाम, निदेशक का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देनी । बोर्ड ने कहा है कि 100-200 परीक्षकों के मूल्यांकन कार्य के बाद प्राप्तांकों की ऑनलाइन एंट्री के लिए 6 कंप्यूटर की व्यवस्था होगी। ऐसे में । कंप्यूटरों की व्यवस्था के मद्देनजर ही सभी केंद्रों की अनुशंसा भेजने की 5 है बात कही गई है।

केंद्राधीक्षकों की लापरवाही से इंटर का रिजल्ट लटक सकता है। इंटर की कॉपियों की बार कोडिंग में केंद्र अधीक्षकों ने गड़बड़ी की है। केन्द्राधीक्षकों को कॉपियों पर जिस तरफ हस्ताक्षर करना है, उधर हस्ताक्षर मुहर नहीं लगाकर परीक्षार्थियों की पहचान वाले फ्लाइंग स्लीप पर हस्ताक्षर कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में कई केन्द्रों से इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है। ऐसे केंद्रों के परीक्षार्थियों की पहचान नहीं हो पाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे केंद्र अधीक्षकों की चिन्हित कर कार्रवाई कर आदेश दिया है। सही जगह पर हस्ताक्षर और मुहर नहीं होने के कारण इन परीक्षार्थियों के रिजल्ट का मामला लटकेगा।

परीक्षा नियंत्रक ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को निर्देश दिया है परीक्षा के अगले दिन व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के बारकोडिंग का कार्य जिला पदाधिकारी के नियंत्रण में जिला बारकोडिंग केन्द्र पर हो रहा है।

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाफल तैयार करने के क्रम में दाहिने भाग (फ्लाइंग स्लिप) में चस्पा और मुद्रित बारकोड की मशीन द्वारा स्कैनिंग के बाद परीक्षार्थियों की पहचान होती है। कई केन्द्राधीक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के आवरण पृष्ठ के दाहिने भाग पर बारकोड बॉक्स में हस्ताक्षर एवं मुहर करने के कारण स्कैनिंग में कठिनाई होगी। परीक्षार्थियों की पहचान नहीं हो पाएगी। ऐसे में परीक्षाफल प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

1 thought on “बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही”

Leave a Comment