₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों

₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों

₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों:-दोस्तो इस पोस्ट में हम जो 5 -10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया बताने वाले है उनमे से कुछ ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन बिजनेस आईडिया है उन में से आप अपने हिसाब से चुन सकते हो।

आज बहुत से लोग काम के कारण जल्दी सुबह से निकाल जाते है जिस कारण वह ब्रेकफास्ट नहीं कर पाते है। इसके अलावा आज के समय में बहुत से लोग को बाहर का खाना बहुत पसंद आता है । इसी का फायदा उठाते हुए आप पूरी ,पराठा ,छोले भठूरे,चाय इत्यादि बना सकते है और लोगो को आपके खाने में स्वाद अच्छा लगा तो रोज खाना खाने आयेगे। वैसे अगर आप नहीं बैठना चाहते तो एक Part-Time Staff रख सकते हैं। इस प्रकार का छोटा ढाबा आप आराम से 5-10 हजार में शुरू कर सकते हो।

दोस्तो बिरियानी एक पॉपुलर और स्वादिष्ट डिश है और इसमें बिजनेस स्टार्ट करना भी फायदा का सोदा है बिरियानी की ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है इस कारण आप इस बिजनेस को कर सकते, इसको शुरू करने के लिए आपको एक छोटी दुकान की जरूरत पड़ेगी और आपको इसको बनाने की Knowledge होनी जरूरी है। इसमें आप वेज और नॉनवेज दोनों तरह की बना सकते हो। इसे आप पाँच से दस हजार रुपये में शुरू कर सकते हो।

दोस्तो डायरी से रिलेटेड चीजों की कितनी डिमांड है इसको बताने की जरूरत नहीं लगभग हर रसोईं में दूध, मक्खन, दही, घी और पनीर इनसे से रिलेटेड चीजे जरूर मिल जाएगी । डायरी बिजनेस हमेशा चलने वाला और Profitable बिजनेस है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक छोटी दुकान की ज़रूरत होगी और दस हज़ार रुपये मे यह बिजनेस आराम से शुरू हो सकता है।

दोस्तों आजकल लोग अपने स्वास्थ्य के लिये काफी जागरूक हो चुके इसलिए लोग शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए जूस पीना पसंद करते हैं तो एक जूस की दुकान या ठेला खोलना भी Profitable Business है इसके लिए आपको एक मिक्सर Grinder मशीन और दूसरी जूस निकलने वाली मशीन की जरूरत होगी जो आपको पांच से दस हज़ार रुपये में मिल जायेगी बाकी आपको थोड़े बहुत फल रखने है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। इस प्रकार के बिजनेस को आप किसी Ground के आसपास जहां लोग Morning Or Evening Walk और खेल कूद के लिए आते हो या किसी Gym के पास भी खोल सकते हो ऐसी जगह यह बिजनेस जबरदस्त चल सकता है।

दोस्तो अचार भारत के खाने में प्राचीन काल से शामिल रहा है और आज भी इसकी लोकप्रियता भारतीय खाने में बरक़रार है लगभग हर रसोईं में आचार का डिब्बा आपको जरूर मिलेगा ऐसे में यह एक बेस्ट बिजनेस आईडिया हो सकता है आचार के साथ आप पापड़ का बिजनेस भी कर सकते हो , यह बिजनेस घरेलु महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि अक्सर महिलाये इन कार्यो में माहिर होती है। बिजनेस को बड़ा करने के लिए घर के महिला पुरुष सभी कार्य कर सकते हो बात करे इसमें लागत की तो यह 10 हज़ार रुपये में आराम से शुरू हो जाएगा।

दोस्तो आज कल होम Made चीजों की मार्केट में काफी डिमांड है इसी को लेकर आप घर पर चॉकलेट बना सकते हो इसके साथ आप नमकीन और केक भी बना सकते हो और इन्हें किसी बेकरी दुकान पर बेच सकते और साथ में अपने आसपास के इलाकों में ऑनलाइन भी बेच सकते हो। यह एक Profitable Business Ideas है जो दस हजार रुपये में भी शुरू हो सकता है।

अलग अलग तरह के बैग्स की मार्केट में काफी डिमांड है अब लोग धीरे-धीरे प्लास्टिक को Boycott करने लग गये हैं इसकी जगह कपड़े और पेपर बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं अभी मार्केट में कम ही लोग है जो इस कार्य को कर रहे हैं ऐसे में यह एक अच्छा मोका है अपना बिजनेस शुरू करने का, आप बैग बनाने का बिजनेस कर सकते हो, इसमें आपको कुछ रो Material की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा और एक सिलाई मशीन की, दस हज़ार रुपये में आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हो।

दोस्तो अगर आप किसी शहरी इलाके में रहते हों जहाँ ज्यादातर लोग रोजगार के लिए दूसरे शहरों से वहाँ आ रखे हो तो आप अपना टिफिन पैकिंग सर्विस शुरू कर सकते, खाना बनाना लगभग सभी लोगों को आ जाता है खासकर महिलाये इस कार्य में एक्सपर्ट होती है तो अगर आपको इस कार्य में रुचि है तो आप टिफिन पैकिंग बिजनेस को जरूर शुरू करें इसके लिए आपको उन लोगों से Contact करना पड़ेगा जिन लोगों को टिफिन पैकिंग की जरूरत होती है बहुत सारे लोग आपको मिल जायेंगे जो ऑफिस या कंपनियां में कार्य करते है लेकिन उनको समय नहीं मिल पाता है खाना बनाने का, यह बिजनेस भी आप पाँच हजार रुपये से कम की लागत में शुरू कर सकते हो।

दोस्तो चिकन की मार्केट में हमेसा ही डिमांड रहती है तो आप अपना मुर्गी फर्म खोल सकते हो इस बिजनेस को करने के लिए आपको सरकार से काफी सहायता मिल जायेगी, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ खाली जमीन होनी चाहिए जहाँ आप मुर्गी फार्म खोल सकते हो, इसमें मुर्गी फार्म खोलने के लिए आर्थिक सहायता और मुर्गियों के लिए दाना सरकार से आपको मिल जाएगा । यह बिजनेस आप पाँच से दस हजार मे शुरू कर सकते हो।

दोस्तो नाई या सलून की दुकान खोलना भी एक बेस्ट Profitable बिजनेस है इसके लिए आपको पहले कार्य सीखना पड़ेगा उसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। सलून की दुकान शुरू करने के लिए आपको कुछ Equipment जेसे कटिंग मशीन, कैंची ,इत्यादि चीजों की जरूरत पड़ेगी। बात करे लागत की तो इस बिजनेस को छोटे स्तर पर दस हज़ार रुपये में शुरू किया जा सकता है।

मसाज सेंटर जहाँ आप लोगों की बॉडी मसाज कर सकते हो आज कल यह बिजनेस काफी चल रहा बड़े शहरों में काफी सारे पैसे वाले लोग होते है जो बॉडी को Relax करने के लिए बॉडी मसाज सेंटर जाते है।  इसमें कई प्रकार की टेक्निक होती है जेसे किसी को कमर दर्द की समस्या है या बॉडी में किसी जगह दर्द की समस्या है तो इसको ठीक करने के लिए भी कई Physical टेक्निक उपयोग होती है तो इस कार्य करने के लिए पहले आपको सीखना पड़ेगा उसके बाद आप आराम से 10 हजार रूपए के अंदर शुरू कर सकते हो।

यह बिजनेस घरेलु महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिलाई बुनाई का कार्य आना चाहिए इसके साथ-साथ आप बच्चों के खिलौने जेसे गुड्डा, कपड़े की डॉल बनाकर भी दुकान पर बेच सकते हो,सर्दियों में आप हाथो से बुनी स्वेटर,टोपी आदि बना सकते हो और बेच सकते हो। यह एक कम लागत में शुरू होने वाला एक Profitable Business है ।

दोस्तो बिजनेस कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है, फल सब्जियों का ठेला भी एक कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है इसके लिए आपको एक ठेला की जरूरत होगी जिसपर आप फल और सब्जियां रखोगे, इस बिजनेस को आप घर घर जाकर या किसी मार्केट में भी लगा सकते हो ।

2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे 730 मिलियन मोबाइल फोन User है तो एक बड़ा मार्केट है जहाँ आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते ,मोबाइल में कई प्रकार की समस्याएँ आती रहती जिनका Solution हर कोई नहीं जानता है इसलिए लोग मोबाइल शॉप पर जाते है ऐसे में यह एक बेस्ट बिजनेस हो सकता है इसमें आपको पहले सीखना पड़ेगा उसके बाद आप यह शुरू कर सकते हो इसके साथ-साथ आप अन्य छोटे इलेक्ट्रिकल उपकरण को भी Repair कर सकते, काफी Time ऐसा होता है किसी उपकरण का कोई तार टूट जाता है जिसकी वजह से उसमे दिक्कत आ जाती। यह बिजनेस आप दस हज़ार रुपये मे शुरू कर सकते हो।

ट्यूशन एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बहुत कम निवेश किया जाता है। आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है। वहीं, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5,000 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप टीचिंग में अच्छे है, तो आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

मौजूदा समय में आप देख सकते हैं की आजकल मौसम कोई भी हो , सर्दी या गर्मी , आइसक्रीम लवर्स की कोई कमी नहीं है। हर कोई  हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। यही नहीं आजकल शादी , बर्थडे पार्टी या किसी भी त्यौहार तक में आइसक्रीम होना प्रचलन में है। ऐसे में यदि आप आइसक्रीम पार्लर खोलते हैं तो आप को अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है। इस के लिए आप को FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा और उस के क्वालिटी स्टैण्डर्ड को भी पूरा करना होगा। फिर आप कम समय में अच्छा पैसा कमा लेंगे।

दोस्तों हर कोई अपनी गाड़ी को हमेशा चका चक रखना चाहता है लेकिन धूल मिट्टी गाड़ी को गन्दा कर देती है तो बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास अपनी गाड़ी को धोने का टाइम नहीं होता है तो वे किसी कार वाशिंग की शॉप से अपनी कार वाशिंग करवाते हैं। इसलिए गाड़ियों की धुलाई का बिज़नेस भी एक अच्छा और लागत वाला बिज़नेस है। इसमें आप सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर की वाशिंग कर सकते हो। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रेस्सर मशीन की जरुरत पड़ेगी और एक दुकान की जहाँ आप इसको शुरू कर सकते हो।

दोस्तों ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से आज कल लोग अपना काफी अच्छा बिज़नेस चला रहे है ,ऑनलाइन बिज़नेस करना ऑफलाइन बिज़नेस से आसान होता है लेकिन पहले आपको चीजों को सीखने की जरुरत होती है तो चलिए जानते है ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप काफी कम लागत में या फ्री में शुरू कर सकते हो।

आज के समय में Youtube एक Professional Business बन गया है। Youtube पर आपको एक चैनल बनाना होगा और उस पर Daily 1-2 Video डालना पड़ेगा। यह आपको 2-3 महीने करने पड़ेगा। फिर  जब आपके चैनल को जायदा से जायदा लोग पसन्द करेंगे और Suscribe कर लेंगे तब आपको पैसा मिलने लगेगा। स्टार्टिंग में आप इस बिज़नेस को बिल्कुल फ्री में कर सकते है पर जब आप इसको Professional बनाना चाहते है तो आपको शुरुआत में एक स्मार्ट फोन की जरूरत पड़ेगी। आज के समय में Youtube से बहुत सारे लोग अच्छा कमा रहें है।

आज के समय में LIC Agent बनाना भी बहुत अच्छा काम हैं। आज कल हर कोई अपना एक पॉलिसी जरूर करवाता है। आप LIC Agent बन कर Policy बेचना शुरू कर सकते हैं। इससे आप बहुत अच्छा Commision कमा सकते है। इसके लिए आपको एक एग्जाम पास करना होगा फिर आप LIC Agent बन सकते है।

आज के समय में हर कोई बिज़नेस,  प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाईन एड्स के जरिए इंटरनेट पर मार्केटिंग या प्रोमोशन करना चाहते है। ऐसे में यदि आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का काम शुरू करेगे तो यह बहुत अच्छा रहेगा यह बिज़नेस आप घर पर से ही कर सकते है। इसमें आपको Customer ढूंढने होगे जो Product को मार्केट में लना चाहते हो और उससे पैसा कमाना चाहते है। आज कल डिजिटल मार्केटिंग की बहुत डिमांड है यह एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।

आज के समय में यदि आप इंटरनेट यूज करते है तो ब्लॉगिंग के बारे में आप बहुत कुछ जान सकते है। यह एक बहुत अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। यहां आपको ज्यादा Money Invest नहीं करनी पड़ेगी । आज के समय ने हजारों लोग Blogging  कर रहे है और ऑनलाइन अच्छा पैसे कमा रहे हैं।

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक Domain और Hosting लेना होगी यह 2000 से 3000 तक होगी। उसके बाद आपको ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने होंगे और Ads(विज्ञापन) के द्वारा आप पैसे कमा सकते हो।

आज के समय में हर कंपनी , बिज़नेस और फर्म को अपना एक Website जरूर चाहिए होता है यह Website उसके प्रोमोशन के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं घर से ही आप Web Design का काम करेगे तो आप को बस कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी। इस बिज़नेस में काफी अच्छा पैसा आप कमा सकते हो।

आज कल Amazon, Flipkart, Snapdeal के द्वारा आप बहुत प्रकार के प्रोडक्ट को सेल या बाय कर सकते है। यह एक बहुत बड़ा मार्केट प्लेस है जहां पर आप अच्छा कमिसन कमा सकते है। आप इन प्रोडक्ट को इंडिया के अंदर कहीं पर भी भेज सकते है । आपको बस एक GST Number लेने की जरूरत है जो बस 1500 में बन जाएगा।

5000 रुपया में केवल आप प्रिंटर या फोटोकॉपी की शॉप ओपन कर सकते है । यह शॉप आप किसी सरकारी दफ्तर के आसपास जहाँ फोटो कॉपी की जरुरत होती है कर सकते हो। इसमें आप अच्छा ऐसा कमा सकते है।

अगर आप भी तरह तरह का स्वादिष्ट खाना बनाने का शौक रखते है तो आप के लिए ये विकल्प बहुत ही ख़ास हो सकता है। आप की पसंद से जुड़ा ये बिज़नेस न सिर्फ आप को जॉब सैटिस्फैक्शन देगा बल्कि साथ ही आप को अच्छी इनकम करने में भी मदद करेगा। इस के लिए आप एक कुकिंग क्लास खोल सकते हैं। जिसमें आप महिलाओं और बच्चों को खाना बनाने व तरह तरह की रेसेपी बनाना सीखा सकते हैं। आप चाहें तो बिना कुकिंग क्लास शुरू किये भी ऑनलाइन ही यूट्यूब चैनल पर लोगों को खाना बनाना सीखा सकते हैं।

दोस्तो As A Freelancers आपको आपके पास पैसे कमाने के काफी सारे तरीके होते हैं जेसे Data Entry, Content Writing, Video Audio Editing इत्यादि। अगर आपको ऑनलाइन इन्टरनेट से रिलेटेड कोई भी काम आता है तो आप ऑनलाइन Freelance बन सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो  इसको शुरू करने के लिए आप Freelancing वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल Create कर सकते जहाँ से आपको Client मिलेंगे।

दोस्तों अगर आप किसी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते हो तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमिस्शन दिया जाता है इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आज कल ज़्यदातर ऑनलाइन ब्रांड और कंपनियां अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते है तो आप इनको ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल्ल करवाकर पैसे कमा सकते हो।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

ADMISSION

SCHOLARSHIP

MODEL PAPER

RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *